संतकबीरनगर, जून 24 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सेमरियावा के गांव धुसुरा में सोमवार को खुली बैठक आयोजित कर उचित दर विक्रेता का चयन किया गया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दूसरे पक्ष ने मनमानी का आरोप लगाया है। बीडीओ को ज्ञापन देकर शिकायत की है। सेमरियावा ब्लाक के गांव धुसुरा में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दिलीप पाण्डेय, ग्राम पंचायत सचिव अस्तित्व कुमार, ग्राविअ रजनी सिंह, गुलाब चन्द्र, ग्रापंअ लवकुश चौधरी, प्रवेश कुमार सिंह, असदुल्लाह की मौजूदगी में उचित दर विक्रेता का चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक व सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दिलीप पाण्डेय ने बताया कि उचित दर विक्रेता के लिए चार लोगों ने आवेदन किये थे मतगणना के पूर्व दो लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जावेद अहमद और मुहम्मद सलमान चुनाव मैदान में...