हापुड़, मई 23 -- बिगड़ते मौसम में धुल लोगों की आंखों की सेहत को खराब कर रही है। आंखें लाल हो रही हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल हापुड़ और सीएचसी हापुड़ में आंखों से संबंधित उपचार के लिए 65 से अधिक मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ रहा है। धुल भरी हवा चलने से लोगों के आंखों में दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। इनमें 35 से अधिक मरीज आंखों से संबंधित पहुंचे। आंखें धुल से लाल हो रही हैं। वहीं, गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 मरीज आंखों की परेशानी संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। आंखों के संबंध में परामर्श देकर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। -बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हापुड़। जनपद हापुड़ में बुखार ...