चमोली, सितम्बर 1 -- नारायणबगड़। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्राम पंचायत जुनेर के राजस्व ग्राम धुलेट में अतिवृष्टि के कारण कई मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। माघी लाल, सुला देवी, मोहन लाल और इन्द्री लाल के मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे पूरा गांव भय के साये में है। पूर्व प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने बताया कि भूस्खलन से ग्रामीणों के आवासीय मकान खतरे की जद में हैं जगह जगह भू-धसांव भी हो रहा है लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। प्रभावितों ने राजस्व टीम से स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजा देने और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...