साहिबगंज, जून 30 -- मंडरो। अप साहिबगंज-भागलपुर धुलियान पैसेंजर मेमो ट्रेन के एक बोगी से मिर्जाचौकी आरपीएफ पोस्ट के जवान डीके यादव व नितिश कुमार ने रविवार की सुबह दो थैला में रखे दर्जनों लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। आरपीएफ जवान डीके यादव ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति इसे तस्करी की नियत से बिहार ले जा रहे थे। शराब को गुप्ता सूचना पर जब्त कर लिया गया। इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका है। जब्त शराब को कारवाई के लिए साहिबगंज भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...