मैनपुरी, सितम्बर 10 -- धुलाई केंद्र की लापरवाही से स्कूली छात्रा वाहन से टकरा कर घायल हो गई। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त घटना से उत्तेजित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने एसडीएम को ज्ञापन देकर धुलाई केंद्रों को बंद कराने की मांग की। मंगलवार सुबह कस्बा के नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में छात्राएं साइकिल द्वारा पढ़ने आ रही थी। तभी कॉलेज गेट के सामने संचालित हो रहे वाहन धुलाई केंद्र पर वाहन धोते समय पानी की बौछार एक छात्रा की साइकिल पर आ गई। जिससे बचने के लिए छात्रा एक बाइक से टकरा गई। अन्य छात्राओं ने घायल छात्रा को उठाकर कॉलेज पहुंचाया। प्रधानाचार्य ने एंबुलेंस बुलाकर घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय गेट पर पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। पानी बर्बादी के नारे लगाए। बताया...