रांची, जून 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा बी-टाइप में शनिवार को सुबह करीब छह बजे बिजली के तार पर विशालकाय पेड़ गिरने से 8 से 12 बिजली के पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने से विधानसभा फीडर में ब्रेकडाउन हो गया। इस परिस्थिति से निपटने के लिए शाम करीब छह बजे तक धुर्वा इलाके के बड़े क्षेत्र में बिजली गुल रही। करीब 12 घंटे तक बिजली नहीं रहने से पूरे दिन लोग परेशान होते रहे। घरों में जरूरी कार्य नहीं कर सके। अचानक पेड़ गिरने और उससे बिजली उपकरणों को हुई क्षति को दुरुस्त करने में घंटों का समय लग गया। बिजली कटी रहने से लोगों को सुबह में पानी संग्रह करने की समस्या खड़ी हो गई। दिनभर लोग बिना बिजली के रहे और पानी नहीं मिलने के कारण पूरे क्षेत्र में जलसंकट की भी स्थिति बनी रही। देर शाम तक जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य जारी रखा गया। इ...