रांची, मई 18 -- रांची, संवाददाता। हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक रविवार को समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा प्रायोजित विवेकानंद स्कूल से रिंग रोड नयासराय तक सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया जाएगा। पंकज शाहदेव ने कहा कि सरकार की मंशा विस्थापितों के हित में नहीं लग रही है, इसलिए सड़क चौड़ीकरण करने की बात कह लोगों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विस्थापित पहले ही विस्थापित हो चुके हैं, उन्होंने सारी संपत्ति अपने राष्ट्र विकास के नाम पर सरकार को दे चुकी है। सरकार द्वारा पुनर्वासित ग्राम नयासराय में 10 डिसमिल का प्लॉट आवंटित किया गया है, उसे भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इसका हम विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि सरकार किसी दूसरे विकल्प पर सोच और विस्...