रांची, सितम्बर 1 -- रांची। धुर्वा बस स्टैंड निवासी आतिश तिवारी नामक युवक को बदमाशों ने रविवार को पीटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने रोहन यादव, चिकू यादव, सागर यादव और धानू यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को बताया कि वह मोनटेशरी मैदान के पास दोस्त के साथ गया था। तभी रोहन आया और उसे बात करने के लिए दूसरी जगह ले गया। वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उसे लाठी से पीटकर सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...