रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के धुर्वा सेक्टर वन आनंद मार्केट इलाके में रहने वाली प्रमिला कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत सात लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार, चोरों ने बुधवार की देर रात को घटना को अंजाम दिया। प्रमिला के अनुसार, उनका घर आनंद मार्केट इलाके में है। कुछ दिनों से उनके घर में कोई नहीं था। गुरुवार की सुबह जब वह मोटर लगाने के लिए घर गईं तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। भीतर सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा का ताला भी टूटा था। अलमीरा में रखे 10 हजार नगदी, सात लाख के जेवरात गायब थे। मामले में प्रमिला देवी ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...