रांची, अक्टूबर 3 -- रांची। धुर्वा में तेज रफ्तार कार से धक्का लगने से 57 साल के दीनदयाल पांडेय जख्मी हो गए। वे धुर्वा में आवास संख्या डीटी-152 में रहने वाले हैं। घटना के समय वह अपनी मोटरसाइकिल से सब्जी लेने के लिए शर्मा मार्केट जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार एसयूवी कार से धक्का लगने से वे जख्मी हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। इधर, इलाज के बाद जख्मी दीनदयाल की लिखित शिकायत पर कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...