रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा जेपी मार्केट के पास चप्पल बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले में ग्राहक कुमारी सुजाता और दुकानदार दयानंद साह ने एक-दूसरे के विरूद्ध विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकानदार दयानंद ने आवेदन में कहा कि इस्तेमाल किया गया चप्पल ग्राहक वापस करने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और कुछ लोगों को अपने साथ लेकर आया। उन्हें बुरी तरह से दुकान में पीटा। जाते समय आरोपियों ने उनकी दुकान को आग लगाने की भी धमकी है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। वहीं, कुमारी सुजाता ने आवेदन में कहा कि वह और उनके पति शनिवार चप्पल बदलने के लिए दिव्यांश फुटवेयर में गए थे। दुकानदार ने चप्पल बदलने से इंकार कर दिया और मारपी...