रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा मथुरा खटाल के पास शनिवार की शाम पंचायती के दौरान हुए विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। गोलीबारी की घटना में गोली लगने से रोशन कुमार नामक युवक घायल हो गया। घटना के बाद धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए। मामले में घायल मधुरा खटाल निवासी रोशन की बहन सोनल कुमारी के बयान पर 22 लोगों के विरूद्ध धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में अमन चौहान, सागर यादव, भीम यादव, समी यादव, मनीष यादव, कादिर, करण, सोमी यादव, हिमांशू, आलोक प्रधान कदल, अनीरूद्ध राज, गोलू गोल्ड, मनीष रोशन, भारती, अमन, इंद्रजीत, उमाकांत, अंकूर कुंदन, विकास राज टीपू, अंकित, शुभम और नीतिश शाह को आरोपी बनाया गया है। सोनल ने आवेदन में आरोप लगाया कि शनिवार की रात ...