रांची, नवम्बर 17 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। तीन दिन पहले धुर्वा डैम में डूबे झारखंड पुलिस के चालक सत्येंद्र कुमार का शव सोमवार की सुबह 5:30 पानी में किनारे दिखा। डैम के किनारे सड़क पर टहलने निकले स्थानीय लोगों ने धुर्वा डैम में शव को पानी के ऊपर तैरता देख नगड़ी थाना को सूचना दी। इसके बाद नगड़ी पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। ज्ञात हो कि शुक्रवार रात की 10:30 बजे के आसपास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर धुर्वा डैम में घुस गई थी। कार में सवार झारखंड पुलिस के सभी चार कर्मियों की मौत हो गई थी इनमें तीन लोगों के शव उसी रात बरामद हो गए थे। लेकिन चालक सत्येन्द्र कुमार का शव नहीं मिला था। शनिवार और रविवार को दो दिनों तक एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी रही। सोमवार को भी एनडीआरएफ की टीम शव की खोज में...