रांची, फरवरी 4 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में रविवार को छलांग लगाकर जाने देनेवाले रांची के किशोरगंज निवासी श्रवण कुमार चौरसिया की तलाश में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम में उतरी। एनडीआरएफ टीम धुर्वा डैम में दिन भर तलाश की, परंतु श्रवण का पता नहीं चला। बुधवार को फिर से एनडीआरएफ की टीम डैम में श्रवण की तलाश करेगी। श्रवण रविवार की शाम से अपने घर से स्कूटी लेकर निकला था। सोमवार की सुबह उसकी स्कूटी, मोबाइल और चप्पल धुर्वा डैम के किनारे से बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...