रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। धुर्वा स्थित जेपी मार्केट परिसर इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा होगी। नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है। इस बार का पंडाल पूरी तरह से काल्पनिक स्वरूप में तैयार किया गया है, जिसमें मंदिर जैसी भव्यता और कलात्मकता झलकती है। पंडाल अद्वितीय संरचना मंदिर जैसी भव्यता का एहसास कराती है। पंडाल की दीवारों पर देवी-देवताओं और कलात्मक मूर्तियों की नक्काशी की जा रही है, जो इसे विशेष आभा प्रदान करती है। पंडाल पर बारीक नक्काशी और कलात्मक आकृतियां इसे खास बनाती हैं। पंडाल को सजाने के लिए आकर्षक रोशनी का इंतजाम किया गया है, जिससे रात में यह और भी सुंदर नजर आएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पूजा संपन्न कराने में लगभग 10 लाख रुपये का व्यय होगा। पूरे आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए क...