चमोली, सितम्बर 21 -- नंदानगर क्षेत्र के धुर्मा गांव में आपदा के दौरान लापता दो व्यक्तियों की खोज के लिए रविवार को एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सर्च अभियान चलाया। बुधवार रात को नंदानगर के कुंतरी फाली, सैंती, सरपाणी और धुर्मा आदि गांवों में भारी बारिश होने से काफी नुकसान हो गया था। आपदा में धुर्मा गांव के 75 वर्षीय गुमान सिंह और 38 वर्षीय ममता देवी लापता हैं। एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को भी दोनों लापता व्यक्तियों की खोजबीन की, लेकिन वे अभी तक नहीं मिल सके हैं। डीएम डॉ. संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। स्थानीय लोग और टीमों का सहयोग भी इस अभिया...