बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- धुरी बिगहा के पास लोकायन नदी का फिर टूटा तटबंध एक दर्जन गांवों के खेत बन गये तालाब, फसलें डूबी 4 माह में चौथी बार एक ही स्थान पर तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त ग्रामीणों ने कहा, मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति का भुगत रहे खामियाजा फोटो 03हिलसा02- हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा के पास लोकायन नदी के पास टूटा तटबंध। हिलसा, निज प्रतिनिधि। पड़ोसी राज्य झारखंड व बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद जिले के हिलसा प्रखंड से होकर गुजरने वाली लोकायन नदी फिर उफान पर है। जलस्तर बढ़ने के कारण धुरी बिगहा गांव के पास नदी का पश्चिमी तटबंध शुक्रवार को करीब 50 फीट टूट गया है। विडंबना यह कि चार माह में चौथी बार धुरी बिगहा के पास तटबंध में कटाव हुआ है। बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों का कहना है कि तटबंध मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा...