पलामू, सितम्बर 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के घासीदाग पंचायत के राजखांड के लोगों ने बुधवार को डीसी के जनता दरबार मे मिलकर एक सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर गांव तक सड़क निर्माण व धुरिया नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें डीसी से कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्षा के दिनों में नदी में पानी भर जाने के कारण गांव से लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी नदी पार करने की वजह से स्कूल नहीं जा पाते है। जिससे वर्षा के दिनों में ही नहीं नदी में पानी रहने के कारण हमेशा परेशानी बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से भी कर बार गुहार लगा चुके हैं वावजूद अभी तक उनकी समस्या का निदान नही...