गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर विभिन्न उद्योगों की समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में छोटे उद्योगों के लिए भूखंड आवंटित करने के प्रविधान की मांग की। साथ ही आइटीआइ और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के रोजगार संबंधी प्रविधान पर मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया। गुरुवार को मुलाकात के दौरान चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह, पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीतसरिया और एसके अग्रवाल ने क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। बताया कि मेसर्स खट्टर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड कप्तानगंज की इकाई में बिजली संबंधी समस्या बनी हुई है। वहीं गीडा की इकाई मेसर्स अन्नपूर्णा फूड्स ...