गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन ने बंद पड़े धुरियापार चीनी मिल का मूल्यांकन कर लिया है। इसके लिए गन्ना विभाग से इस परिसर को 33 करोड़ रुपये में गीडा प्रशासन खरीदेगा। शासन की सहमति के बाद करीब 33 एकड़ जमीन व मशीनरी मिलाकर 33 करोड़ रुपये का आगणन किया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद गीडा प्रशासन गन्ना विभाग को यह धनराशि हस्तांतरित कर देगा। धुरियापार में बनाए जा रहे नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए करीब 5500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसी क्षेत्र में धुरियापार की बंद पड़ी चीनी मिल भी है। पहले इस मिल परिसर को अदाणी समूह को सीमेंट फैक्टरी लगाने के लिए दिए जाने का प्रस्ताव था, जिसकी शासन स्तर से सहमति भी मिल चुकी थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर राजस्व विभाग ने मिल परिसर की जमीन, मकान और उपकरणों का राजस्व विभाग से मूल्यांकन ...