गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से सटकर विकसित हो रहे धुरियापार कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम में तेजी दिख रही है। शनिवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गीडा के अधिकारियों और उद्यमियों के साथ अलग-अलग बैठक की। जिसके बाद गीडा के अधिकारियों ने धुरियापार कॉरिडोर और लिंक एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को 7 मीटर के बजाए 14 मीटर बनाने का निर्देश दिया। धुरियापार कॉरिडोर को लेकर गीडा प्रशासन करीब 600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर चुका है। दावा है कि जल्द ही धुरियापार में लैंडबैंक 1000 एकड़ के पार पहुंच जाएगा। अदाणी सीमेंट, श्री सीमेंट, केयान ग्रुप से लेकर अवाडा की परियोजनाओं के लिए जल्द से जल्द भूखंड आवंटन के लिए गीडा प्रशासन की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम में तेजी...