गोरखपुर, अगस्त 30 -- हरीश उपाध्याय गोरखपुर, निज संवाददाता। धुरियापार में स्थापित हो रही फैक्ट्रियों को पर्याप्त बिजली मिल सके इसके लिए बिजली निगम 14 करोड़ रुपये की लागत से गोला बिजलीघर की क्षमता वृद्धि करेगा। इसके लिए स्वीकृत मिल गई है। क्षमता वृद्धि के क्रम में गोला उपकेंद्र में 200 एमवीए का एक नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे सहजनवा से दोहरीघाट तक नई रेल लाइन का निर्माण कर रहा है। इस रेलवे ट्रैक्शन और गोला रेलवे स्टेशन को भी इसी बिजली घर से बिजली देने की योजना है। वर्तमान में गोला बिजली घर से ग्रामीण क्षेत्र के 6 उपकेंद्रों को बिजली दी जाती है जिसमें गोला बाजार, गोला तहसील, धुरियापार, आईओसीएल, वारानगर पंप कैनाल और हरपुर शामिल हैं। अब इसी बिजली घर से रेल संचालन के लिए रेलवे ट्रैक और गोला रेलवे स्टेशन को भी बिजली दी जाए...