समस्तीपुर, जून 13 -- शहर का धुरलख मोहल्ला वार्ड-40 का हिस्सा है, लेकिन यहां सुविधाएं गांव जैसी भी नहीं है। हाल ही में यह नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है। यह इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज है। बरसात में जलजमाव, बीमारियों के खतरे, सफाई की अनदेखी और सरकारी योजनाओं से वंचित स्थानीय लोग कहते हैं कि केवल नाम बदलने से हालात नहीं बदलते। सबसे गंभीर समस्या यहां बनी सड़क व नाले हैं। यहां के नालों से जलनिकासी होती ही नहीं है। नगर निगम में भी शामिल होने के बाद पीने के पानी की अनश्चितिता और सरकारी तंत्र की बेरुखी ने स्थानीय लोगों को संकट में डाल रखा है। वार्ड के लोगों ने 'बोले समस्तीपुर के तहत खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। स्थानीय मुकेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी को लेकर बड़े और कनेक्टिंग नाले का निर्माण नहीं होन...