मोतिहारी, अगस्त 7 -- रक्सौल,एसं। रक्सौल नगर की मुख्य पार्षद धुरपति देवी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करनेवाले विभागीय आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि धुरपति देवी ने अपने पद का दुरुपयोग किया, विभागीय निर्देशों की अवहेलना की और कई मामलों में बिना विभागीय अनुमति के नियुक्तियां की। जांच में पाया गया कि विभागीय प्रतिबंध के बावजूद समूह-ग और घ के अंतर्गत सफाईकर्मियों, ड्राइवरों और अमीन जैसे पदों पर अस्थायी नियुक्तियां बिना वैधानिक अनुमति के की गईं। बोर्ड की संपुष्टि के बिना लगभग सात से आठ करोड़ की खरीदारी, आठ माह से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाए जाने, समस्त कार्य सशक्त स्थाई समिति के माध्यम से कराए जाने,तथा अपने संबंधितों को बिना विज्ञापन एवं बहाली की प्रक्रिया अपनाए सहायक के पद पर नियोजन करने का आरोप प्रतिवेदित किया गया था। जो जांच ...