नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अक्षय खन्ना अपनी फिल्म धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। चौतरफा एक्टर की दमदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है। उनका निभाया किरदार रहमान डकैत वायरल हो गया है। खासकर फिल्म में Fa9la गाने पर उनका एंट्री सीन सोशल मीडिया पर तूफान ले आया है। रील्स वायरल हो रहे हैं। सेलेब्स ने एक्टर के काम की तारीफ की है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने को शूट करते समय अक्षय खन्ना जानते थे कि उन्होंने कमाल कर दिया है। इस बारे में उनके साथ काम कर चुके एक्टर हिरव मेहता ने बताया।ऐसे शूट हुआ था सॉन्ग NDTV के साथ बातचीत में फिल्म में छोटे किरदार में नजर आ चुके एक्टर हिरव मेहता ने वायरल Fa9la सॉन्ग पर अक्षय खन्ना के रिएक्शन के बारे में बात की। खास बात ये है कि गाने में अक्षय खन्ना के पीछे और रणवीर के साथ वो खुद भी थे। हिरव ने कहा, "जब हम Fa9la ...