नई दिल्ली, जनवरी 13 -- धुरंधर में अक्षय खन्ना पर फिल्माया अरबी गाना फस्ला Fa9la खूब वायरल हुआ है। इस गाने के वीडियो में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत को एंट्री लेते देखा गया था। काले कुर्ते और चश्मे में एक्टर का स्वैग सभी पर भारी पड़ता दिख रहा था। इस पर ये अरबी गाना खूब वायरल हुआ। इस शानदार गाने को बहरीन के सिंगर फ्लिपराची ने गाया था। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो फ्लिपराची भारत में अपना पहला कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। भारतीय लोगों फ्लिपराची को अपने बीच ये गाना लाइव परफॉर्म करते दिखेंगे।भारत आ रहे हैं Fa9la सिंगर फिल्पराची फ्लिपराची ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि वो भारत में अपने टूर के लिए आने वाले हैं। उनका पहला कॉन्सर्ट 14 मार्च 2026 को बेंगलुरु में होने वाला है। फ्लिपराची ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, भारत ...