नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के कुछेक सुपरस्टार्स में से एक हैं। किसी भी फिल्म को हिट करवाने के लिए सलमान खान नाम भर ही काफी था। एक समय में एक्टर ने एक साथ लगातार पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। ये वो समय था जब शाहरुख खान और आमिर खान अपनी फिल्मों की कमाई के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में सलमान अपने फैंस को हर ईद पर फिल्मों का सरप्राइज देने लगे। पिछले कई साल से सलमान अपने फैंस को ईद पर फिल्म रिलीज कर ईदी देते आए हैं।सलमान का ईद पर धमाका ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है। साल 2009 में ईद के मौके पर आई वांटेड, 2010 में ईद पर आई दबंग, 2011 में ईद पर आई बॉडीगार्ड, 2012 में काई एक था टाइगर, 2014 में किक, 2015 में बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान, 2019 में भारत। ईद पर रिलीज हुई इन सभी फिल्म...