नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- "धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है। धुरंधर में अक्षय खन्ना विलेन का किरदार निभाते नजर आए हैं। अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत की भूमिका को जिस कदर निभाया है, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की कई पुरानी क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इन क्लिप्स के साथ फैंस कह रहे हैं कि अक्षय हमेशा से ही एक शानदार एक्टर रहे हैं, लेकिन उनका समय अब आया है। अब अक्षय खन्ना के को-स्टार अरशद वारसी ने भी उनके बारे में बात की है।अक्षय को बताया गंभीर व्यक्ति अक्षय खन्ना और अरशद वारसी साल 2009 में आई फिल्म शॉर्ट कट: कॉन इज ऑन में साथ नजर आए थे। द लल्लनटॉप से खास बातचीत में अरशद को उस फिल्म की एक तस्वीर दिखाई जाती है और अक्षय खन्ना के बारे में पूछा जाता है। अरशद ने कहा कि अक्षय बहुत गंभीर व्यक्ति हैं। उन्हें किसी से ज्यादा ...