नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर पिछले कुछ वक्त से खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें लंबे बालों में रणवीर सिंह और संजय दत्त को देखकर फैंस हैरान थे। अब इस फिल्म का एक नया वीडियो लीक हो गया है। इस लीक वीडियो में फाइट सीक्वेंस देखा जा सकता है। इसके अलावा लीड एक्टर्स के बीच रोमांस होते भी दिखाया गया है। ये सीक्वेंस देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि धुरंधर एक बेहद ही शानदार फिल्म होने वाली है।वायरल हो रहा है वीडियो फिल्म धुरंधर की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये लीक वीडियो फिल्म का क्लाइमेक्स का हिस्सा है जिसकी शूटिंग लद्दाक में हो रही है। इस वीडियो में कुर्ता पायजामा पहने रणवीर सिंह को अक्षय खन्ना के साथ एक्शन करते देखा जा सकता है। एक्टर के लं...