नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- धुरंधर में रहमान डकैत की भूमिका निभाकर अक्षय खन्ना फैंस के दिलों में उतर गए हैं। हर कोई अक्षय खन्ना की तारीफ कर रहे हैं। अब अक्षय खन्ना को लेकर खबर है कि वो जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। 15 साल बाद अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना एक साथ काम करेंगे। इससे पहले अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार फराह खान की फिल्म तीस मार खां में नजर आए थे।15 साल बाद साथ आएंगे अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना साल 2006 में आई कल्ट कॉमेडी फिल्म भागम भाग के सीक्वल में नजर आएंगे। अक्षय कुमार भागम भाग का हिस्सा थे। अब वो भागम भाग 2 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मीनाक्षी चौधरी नजर आएंगी। View this post on Instagram...