नई दिल्ली, जुलाई 7 -- रणवीर सिंह अपनी फिल्म धुरंधर के टीजर के बाद से खबरों में बने हुए हैं। फिल्म के टीजर को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे उनकी फिल्म की लीड हीरोइन सारा अर्जुन को लेकर हो रहे हैं। रणवीर के साथ एक नई हीरोइन को देखकर सभी फैंस हैरान थे। टीजर में सारा की झलक तीन बार नजर आई। फिल्म में उनका किरदार शानदार लग रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं सारा एक साल की उम्र से एंटरटेनमेंट दुनिया का हिस्सा हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। एक्टर पिता की एक्टर बेटी 2005 में जन्मी सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। राज अर्जुन को आपने आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में खडूस पिता के रूप में देखा होगा। पिता की तरह सारा भी एक्टिंग में रूचि रखती हैं...