नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस फिल्म में राकेश बेदी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। राकेश बेदी ने फिल्म में पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का किरदार निभाया है। अब राकेश बेदी ने फिल्म की सफता, हिंसा और फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की है। राकेश बेदी ने ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला।क्यों सफल रही धुरंधर? हिंदुस्तान टाइम्स से फिल्म की सफलता को लेकर बात करते हुए राकेश बेदी ने कहा, "हर फिल्म अपनी किस्मत के साथ आती है और फिल्म की सफलता के बहुत कारण हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने लोगों की साइकी से अच्छी तरह खेला है, रिलीज से पहले बिना ज्यादा प्रमोशन किए। ये अच्छी तरीका था जो सफल रहा क्योंकि दर्शकों के बीच जानने की इच्छा बनी रही।" यह भी पढ़ें- जमाली के रोल लिए राकेश बेदी नहीं थे फर्स्ट चॉइस? आदित्य ...