नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- फिल्म 'धुरंधर' के विलेन रहमान डकैत की सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक चर्चा रही। अक्षय खन्ना ने इस किरदार में जान फूंक दी, तो वहीं मेकर्स ने हर छोड़ी बड़ी चीज पर बहुत बारीकी से काम किया। फिल्म में रहमान डकैत की हवेली पर भी शायद आपका ध्यान गया हो, जिसके अंदर और बाहर कई सीन शूट किए गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में जिसे रहमान डकैत की हवेली दिखाया गया है, वो कोई सेट नहीं है बल्कि पंजाब में मौजूद एक ऐतिहासिक इमारत है। रीयल लाइफ में लोग इसे 'लाल कोठी' कहते हैं। क्या है इस लाल कोठी का इतिहास और क्या है इसकी खासियत? चलिए जानते हैं।कहां मौजूद है रहमान डकैत की हवेली? लाल कोठी पंजाब के अमृतसर में मौजूद है, जिसे फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत की हवेली दिखाया गया है। क्योंकि इस इमारत का रंग लाल है, इसलिए इसका नाम भी लाल ...