नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- रणवीर स्टारर फिल्म धुरंधर भारत ही नहीं पाकिस्तान तक चर्चे हैं। जहां भारत के दर्शक अब पाकिस्तान के ल्यारी गैंगवॉर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। वहीं पाकिस्तानी जानना चाहते हैं कि उनके यहां की कहानी कैसी दिखाई गई है। दोनों देशों के लोगों के मन में यह भी सवाल है कि धुरंधर में जो दिखाया गया है वो कितना सच है। इस पर लोगों के अलग-अलग मत है। अब कुछ पाकिस्तानी लोगों का रिव्यू वायरल हैं। उनका कहना है कि फिल्म जरा भी एंटी-पाकिस्तान नहीं है।पाकिस्तान के दर्शकों का रिव्यू एक पाकिस्तानी X यूजर ने लिखा है, धुरंधर में चौधरी असलम को कैसे दिखाया गया है? प्लीज ये मत बोलना कि उन्हें नेगेटिव या करप्ट दिखाया गया है। वह लेजंड थे जिन्होंने अकेले क्रिमिनल्स को डराकर रखा था। इस पर पाकिस्तान के रिव्यूअर का वीडियो है जो कि अ...