नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर की कास्टिंग की तारीफ काफी समय से हो रही है। अब जमील जमाली का रोल जिन पर बेस्ड है, पाकिस्तान के उस नेता नबील गबोल का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह काफी खुश दिख रहे हैं कि भारत में उनके किरदार पर फिल्म बनी और लोग उन्हें इंटरव्यू के लिए बार-बार कॉल कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारत का एजेंट ल्यारी में सच में आ गया होता तो उसे सही-सलामत इंडिया वापस ना भेजते। इतना ही नहीं क्लिप में उन्होंने अपनी गरीबी का रोना भी रो दिया। नबील बोले, इंडिया खुद साबित कर रहा है कि पाकिस्तान और बलोच में RAW एजेंट भेजते हैं। उन्होंने राकेश बेदी को बेवकूफ भी कहा।भारत का एजेंट आता तो जिंदा नहीं जाता फिल्म के कई किरदार रीयल लाइफ से इंस्पायर्ड बताए जा रहे हैं। ऐसा ही एक कैरेक्टर है जमील जमाली। ये रोल रा...