नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लंबे-लंबे कदम बढ़ाते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 29 करोड़ रुपये रही थी और रविवार को इसने तकरीबन 45 करोड़ रुपये सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का बनाया एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे धुरंधर अभी तक नहीं तोड़ पाई है।नहीं तोड़ पाई सलमान का रिकॉर्ड बल्कि धुरंधर तो क्या, और भी कोई फिल्म अभी तक सलमान खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है। हम बात कर रहे हैं साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर-3' के बारे में। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन थे और कटरीना कैफ इसमें फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। इस फिल्म का सोमवार क...