नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर छाई हुई है। रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल की फिल्म की सभी तारीफ कर रहे हैं। अब अनुपम खेर ने फिल्म देखी और इसके बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है। अनुपम ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद आदित्य को फोन कर कहा कि माता चढ़ गई क्या। उन्होंने फिल्म को भारत की फिल्म बताया।सबकी परफॉर्मेंस पर बोले अनुपम ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह बोलते हैं, 'डायलॉग्स काफी शानदार हैं। घायल रहूं इसलिए घातक हूं। रणवीर शानदार हैं, माधवन, संजय दत्त सभी...अक्षय खन्ना ओह माय गॉड। मैंने थिएटर से बाहर आकर तुरंत अक्षय को कॉल किया और उन्होंने कहा कि मैं आपसे कल डिटेल में बात करता हूं। मैंने रणवीर को भी फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। मैंने आदित्य को कॉल किया और कहा, बस करो, कल ही बारा...