नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर को लेकर लोगों का अलग-अलग फीडबैक है। कुछ लोग इसे प्रोपागैंडा बता रहे हैं तो कई लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई है। अब जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने द कश्मीर फाइल्स और धुरंधर फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि भले ही लोग धुरंधर को प्रोपागैंडा कह रहे हों लेकिन कश्मीरियों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है।फिल्म पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला इंडियन एक्सप्रेस अड्डा में थे। उन्होंने फिल्म पर कहा, 'मैंने एक भी फिल्म (द कश्मीर फाइल्स और धुरंधर) नहीं देखी है सच कहूं तो देखने का इरादा भी नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो पहली फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) कश्मीर में ज्यादा नहीं चली और दूसरी (धुरंधर) मैं नाम नहीं लूंगा कि क्योंकि नाम गलत कर सकता हूं, दूसरी यहां तगड़ा बिजनस कर रही...