नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- फिल्म धुरंधर ने ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि इंडस्ट्री के लोगों का भी दिल जीत लिया है। धुरंधर की कई स्टार्स तारीफ कर चुके हैं और अब करण जौहर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। करण ने कहा कि धुरंधर शानदार फिल्म है और इस फिल्म को देखकर उन्हें निर्माता के रूप में अपनी क्षमता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।करण बोले- मेरा क्राफ्ट कितना लिमिटिड है करण ने अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए कहा, 'मैं तो धुरंधर देखकर हैरान ही हो गया। इसे देखकर मुझे फील हुआ कि मेरा क्राफ्ट कितना लिमिटिड है। ओह माय गॉड, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक देखो। धुरंधर में जो मुझे बहुत पसंद आया वो ये कि मुझे नहीं फील हुआ कि डायरेक्टर सेल्फ अवेयर थे। ऐसा लगा वह कोशिश नहीं कर रहे थे अपने क्राफ्ट के शो ऑफ करने का और फिर भी वह आपको स्टोरी बता रहे हैं।'पॉजिटिव लें...