नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- मारुति सुजुकी की नई प्रीमियम मिड-साइज SUV विक्टोरिस ने लॉन्च होते ही बाजार में शानदार एंट्री की है। सितंबर 2025 के आखिर में लॉन्च हुई इस SUV ने महज 2 महीने से थोड़ा ज्यादा समय में 30,000 से अधिक यूनिट्स बेचकर सभी को चौंका दिया है। नवंबर 2025 के अंत तक इसकी कुल बिक्री करीब 30,057 यूनिट्स पहुंच चुकी है। 12 लाख रुपये से 18 लाख के प्राइस ब्रैकेट में आने वाली किसी नई कार के लिए यह आंकड़ा काफी बड़ा माना जाता है, क्योंकि इस सेगमेंट में आमतौर पर ग्राहक पहले हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) जैसी कंपनियों को प्राथमिकता देते रहे हैं। यह भी पढ़ें- मारुति भारत में ही बनाएगी पार्ट-बैटरी, EV को लेकर लोगों का डर ऐसे खत्म करेगी कंपमहीने-दर-महीने तेजी से बढ़ी बिक्री विक्टोरिस की बिक्री ग्रोथ पर नजर डालें तो इसकी रफ्तार साफ दिखती है। सि...