नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार में नजर आ रहे अक्षय खन्ना को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग, एक्सप्रेशन और एक्शन पसंद किया गया है। एक्टर पर फिल्माया अरबी Fa9la सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गा है। इस गाने में अक्षय एक खास किस्म के काले कुर्ते,चश्मे के साथ स्लो मोशन में बलूचों के बीच एंट्री लेते हैं। इस सीन में एक्टर अक्षय खन्ना का स्वैग देखते ही बनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे सीन और गाने में अक्षय खन्ना को काला ही कुर्ता क्यों पहनाया?रहमान डकैत को इसलिए पहनाया गया काला कुर्ता डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में फिल्म धुरंधर की कॉस्टयूम डिज़ाइनर स्मृति चौहान ने अक्षय खन्ना के इस लुक और आउटफिट के बारे में खुलकर बात की। स्मृति ने बताया कि शुरुआत में तय हुआ था कि फिल्...