नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- धुरंधर मूवी के छोटे कैरेक्टर्स भी लोगों के दिलोदिमाग पर छाए हैं। एक ऐसा ही किरदार है लुल्ली डकैत का। रोल निभाया है नसीम मुगल ने। वह धुरंधर फिल्म में बाबू डकैत के गैंग के सदस्य लुल्ली बने हैं। नसीम के दो-तीन सीन ही हैं लेकिन चर्चा तगड़ी है। लुल्ली एक लस्टफुल कैरेक्टर है जो कि हमजा यानी रणवीर सिंह के पैंट में हाथ डालता है। यह सीन दर्शकों के लिए एकदम अनएक्सपेक्टेड था। एक इंटरव्यू के दौरान नसीम ने इस सीन के बारे में बात की और बताया कि शूट करते वक्त वह खुद नर्वस थे। उन्होंने यह भी बताया कि धुरंधर पार्ट 2 में उनके रोल से और कई कैरेक्टर्स से जुड़े राज खुलने वाले हैं।सीन पढ़कर नर्वस हो गए थे नसीम नसीम फिल्मी ज्ञान से बात कर रहे थे। उनसे धुरंधर के उस शुरुआती सीन के बारे में पूछा गया जब वह हमजा बने रणवीर सिंह के पैंट में हा...