नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है। उनपर फिल्माया गाना वायरल हो गया है। वहीं धुरंधर कमाई के मामले भी आगे निकल रही है। अक्षय ने अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। कमाई करने वाली उनकी फिल्मों की लिस्ट छोटी है लेकिन दमदार हैं। अक्षय की इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका।छावा अक्षय खन्ना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में पहले नंबर पर छावा बनी हुई है। 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय ने मुगल सम्राट औरंगजेब का दमदार किरदार निभाया। करीब 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 807 करोड़ से ज्याद...