नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर इस समय अपनी शानदार स्टार कास्ट और दमदार कहानी के लिए पसंद की जा रही है। सभी एक्टर्स की परफॉरमेंस को भी सराहना मिल रही है। इन एक्टर्स की लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस सौम्या टंडन का भी है। सौम्या ने फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की पत्नी का किरदार निभाया था। अब सौम्या ने फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने बिहाइंड से सीन दो तस्वीरें शेयर की हैं। और बताया है कि इस सीन में उन्होंने अक्षय खन्ना को सच में थप्पड़ जड़ दिया था।सौम्या ने सच में मारा थप्पड़ सौम्या ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ये फिल्म में मेरा एंट्री सीन था। इस सीन को मिल रहे इतने प्यार ने मुझे अभिभूत कर दिया है। इस सीन में एक साथ कई इमोशन थे। मुझे अपने पति पर गुस्सा था क्योंकि उसकी वजह से...