नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- रणवीर कपूर स्टारर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है। मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सोशल मीडिया पर धुरंधर की क्लिप्स छाई हैं और फिल्म को खूब माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फायदा मिल रहा है। अब इस मूवी को देखने जम्मू और कश्मीर के खाली पड़े रहने वाले सिंगल स्क्रीन्स की हलचल भी बढ़ गई है। धुरंधर के हाउसफुल शोज देखकर वहां थिएटर्स मालिकों की उम्मीदें भी बढ़ी हैं।हाउसफुल जा रहे धुरंधर के शो हमारे सहयोगी हिंदुस्तानटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर से एग्जिबिटर्स ने जानकारी दी है कि बीते वीकेंड कई जगहों पर धुरंधर के शोज हाउसफुल रहे। जम्मू और श्रीनगर जैसे बड़े शहर ही नहीं बल्कि शोपियां और पुलवामा जैसे छोटे कस्बों में भी फिल्म ताबड़तोड़ देखी जा रही है। इन लोकेशंस के एग्जिबिटर्स और थिएटरों के मालिक इसे अच्छा संके...