पौड़ी, नवम्बर 5 -- धुमाकोट में आयोजित समाज कल्याण विभाग के शिवरि को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में बहुत कम शिविरों का आयोजन होता है लिहाजा यहां जो भी शिविर लगाएं जाए उनमें जिला स्तरीय अफसरों को भी बुलाया जाए। ताकि लोगों की समस्याएं हल हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सुंदरियाल ने कहा कि ब्लाक स्तरीय इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था और ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर भी आए लेकिन शिविर में कोई भी सक्षम अफसर नहीं था जिसके कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। उन्होंने डीएम से मांग की कि यहां अब आने वाले समय में जो भी शिविर हो उसमें कम से कम जिला स्तरीय अफसर जरूर मौजूद रहे। वहीं समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी रोहित सिंह ने बताया कि यह शिविर ब्लाक स्तरीय था और इसमें जिला स्तरीय अफसरों को न...