पौड़ी, जून 30 -- भारी बारिश के चलते क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही अनेक सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात बाधित रहा। बीते शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर बाद तक जारी रही। शाम को कुछ समय थमने के बाद रात से बारिश शुरू हो गई जो सोमवार दिनभर रुक-रुककर होती रही। बारिश से ग्रामीण सड़कें भी बाधित हो गई। नैनीडांडा-शंकरपुर मोटरमार्ग, हल्दूखाल-कमंदा, डौलियाखाल-स्यालखेत, रिंगल्टी-बाड़ियूं, द्वारी-भौन ग्रामीणों मार्गों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। जेई प्रदीप ममगाईं का कहना है कि रिंगल्टी बाड़ियूं मोटर मार्ग और डौलियाखाल-स्यालखेत मोटर मार्ग को मलबा हटाकर यातायात के लिए खोल दिया गया है। नैनीडांडा-शंकरपुर मोटरमार्ग और हल्दूखाल-कमंदा मार्ग शाम तक खुल जाएगा। नैनीडांडा शंकरपुर मोटरमार्ग पर पुश्ता टूटा है। फिलहाल यातायात बहाल करने...