पौड़ी, जुलाई 22 -- धुमाकोट क्षेत्र में बिजली की लाइनों पर पेड़ों के गिरने और दो ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने की वजह से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली निगम ने पेड़ गिरने से टूटी एलटी लाइनों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं खराब ट्रांसफार्मरों को भी बदला जा रहा है। धुमाकोट क्षेत्र के देवलाड़ में खराब हुए ट्रांसफार को ठीक किया जा रहा है, वहीं नलाई तल्ली में लगे ट्रांसफार्मर को लेकर भी शिकायत आई है। बिजली विभाग धुमाकोट के जेई कृष्ण्कांत थपलियाल ने बताय कि क्षेत्र के कसाणा, सडाणा आदि में बिजली की एलटी लाइनों पर पेड़ गिरने की वजह से सप्लाई बाधित हो गई है। टीम एलटी लाइनों को जोड़ रही है। लगातार बारिश की वजह से सप्लाई को सुचारू करने में समय लग रहा है। वहीं देवलाड़ में खराब ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा...