पौड़ी, नवम्बर 8 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसएम शुक्ला ने शनिवार को धुमाकोट और नैनीडांडा अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में धुमाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बॉडधारी चिकित्सक करीब डेढ़ माह से अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने बताया कि चिकित्सकों को अधिकतम 14 दिन का अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है, ऐसे में संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में एक फार्मासिस्ट भी नदारद मिला। इस पर सीएमओ ने उसका वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएचसी का प्रभार महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा को सौंपा गया है और स्टाफ को मरीजों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने यह भी पाया कि उपकेंद्र शंकरपुर का विभागीय भवन तैयार होने के...