एटा, सितम्बर 12 -- अलीगंज पुरानी तहसील के निकट मिष्ठान भंडार करिंदा की दुकान हैं। जिसके यहां मिलावटी मिठाई बिक्री की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकान से आठ सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं। छापामार कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को की गई छापामार कार्रवाई में मिष्ठान भंडार से लड्डू, पेड़े के आठ अलग-अलग सैंपल लिए है, जिनको लोकर के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बीते दिवस विकास सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी बढ़ापुर गणपतपुर की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता विकास ने सोमवार को बैनामा करवाया था। तभी सात किलो मिठाई और दस किलो लड्डू यहीं से खरीदे थे। जिसे खाने के बाद कुछ लोग बीमार ह...